सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई : एसपी
लोहरदगा़ : रामनवमी को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने बताया कि शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. हर गतिविधि की जानकारी सिटी कंट्रोल रूम में ली जा रही है. उन्होंने बताया कि सिटी कंट्रोल रूम का एक नंबर 73199739003 है, जिसमें व्हाट्सएव […]
लोहरदगा़ : रामनवमी को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने बताया कि शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. हर गतिविधि की जानकारी सिटी कंट्रोल रूम में ली जा रही है.
उन्होंने बताया कि सिटी कंट्रोल रूम का एक नंबर 73199739003 है, जिसमें व्हाट्सएव की भी सुविधा है. किसी भी तरह की सूचना दी जा सकती है. उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. एसपी ने बताया कि सादे वरदी में भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. गश्त बढ़ा दी गयी है.