विधायक ने पहल की, रोका
87 मजदूर कर रहे थे पलायन कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा, गुमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 87 मजदूरों को बगैर निबंधन कराये ले जा रहे एक यात्री वाहन को विधायक कमल किशोर भगत ने प्रखंड कार्यालय चौक के समीप पकड़ा. जांच के क्रम में पता चला कि 87 में 47 मजदूर बालिग हैं, जबकि 40 […]
87 मजदूर कर रहे थे पलायन
कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा, गुमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 87 मजदूरों को बगैर निबंधन कराये ले जा रहे एक यात्री वाहन को विधायक कमल किशोर भगत ने प्रखंड कार्यालय चौक के समीप पकड़ा.
जांच के क्रम में पता चला कि 87 में 47 मजदूर बालिग हैं, जबकि 40 मजदूर नाबालिग. विधायक ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. मौके पर कुडू थाना के अनि गंगा राम बानरा, सअनि मो शमीम पहुंचे एवं यात्री वाहन के कंडक्टर एवं स्टाफ को निर्देश दिया कि सभी मजदूरों को वापस उनके घर छोड़ वाहन को थाना में जमा करें.
जानकारी के अनुसार लोहरदगा जिले के सेन्हा, गुमला जिले के कांड्रा, घाघरा, गम्हरिया, इटकिरी, गुमला समेत अन्य स्थानों से 87 मजदूरों को लेकर सौरभ ट्रेवल्स नामक यात्री बस (यूपी 65 सीटी-4532) से उत्तरप्रदेश के बनारस एवं बिहार के सासाराम, औरंगाबाद, डेहरी जा रहा था.
बुधवार शाम लगभग पांच बजे विधायक श्री भगत को सूचना मिली कि एक यात्री वाहन में कुछ मजदूरों को बाहर ले जाया जा रहा है. विधायक ने यात्री वाहन को रोका. वाहन की जांच की तो पता चला कि मजदूरों को बगैर निबंधन कराये बाहर ले जाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.