आजसू ने पोस्टर चिपकाया
लोहरदगा (कुडू) : आजसू केंद्रीय सचिव लाल गुड्डु नाथ शाहदेव के नेतृत्व में आजसू नेताओं ने विशेष राज्य की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय चौक में जागरूकता अभियान सह पोस्टर चिपकाओ अभियान चलाया. मौके पर ओम भारती, रमेश बैठा, मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान, मो सजीबुल्ला, मो शकील, संजय महली, प्रदीप ठाकुर, बाड़ो देवी, […]
लोहरदगा (कुडू) : आजसू केंद्रीय सचिव लाल गुड्डु नाथ शाहदेव के नेतृत्व में आजसू नेताओं ने विशेष राज्य की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय चौक में जागरूकता अभियान सह पोस्टर चिपकाओ अभियान चलाया.
मौके पर ओम भारती, रमेश बैठा, मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान, मो सजीबुल्ला, मो शकील, संजय महली, प्रदीप ठाकुर, बाड़ो देवी, अनिता साहू, विजय उरांव समेत अन्य मौजूद थे.