कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के टाटी पंचायत सचिवालय में पंचायत स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया़ जनता दरबार के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है़ जल संचयन को लेकर कुड़ू प्रखंड में 500 डोभा का निर्माण होगा.
जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याअों का आॅन द स्पॉट निबटारा हो़ जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नवा बिहान, पंचायत सचिवालय, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, बिल विकास परियोजना समेत अन्य विभाग की ओर से स्टॉल लगाये गये थे़मौके पर टाटी पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, जमीन संबंधी, सूखा राहत समेत अन्य मामलों से संबंधित 50 आवेदन आये. कई का मौके पर समाधान किया गया.
मौके पर बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव, सीअो छवि बाला बारला, उप प्रमुख खालिद हुसैन, गणेश लाल वर्णवाल, अनुराधा रान, डॉ सालोमी होरो, डॉ सुशील तिग्गा, डॉ अनूप कुमार, मुखिया आशामनी उरांव, अखिलेश प्रसाद सिहं, कलीम खान, अयूब अंरासी, मोनिका एक्का, किशोर उरांव, धनंजय पांडेय, खुर्शीद खान, शंकर उरांर, दिलीप वर्मा, विनय कुमार, रविकांत उरांव, महाजन उरांव, अभिषेक एक्का, नरेश कुमार, कंदरूसाहू, गौरव गिरीश समेत अन्य मौजूद थे.