भंडरा में नहीं मिल रहा है खाद्य सुरक्षा का लाभ

भंडरा-लोहरदगा़ : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम भंडरा प्रखंड में फ्लाप साबित हो रहा है. यहां के लोगों को दो महीना से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज नहीं मिला है. भंडरा प्रखंड में अंत्योदय कार्डधारियों के 1612 परिवार को प्रति महीना 35 किलो अनाज मिलता है. अंत्योदय योजना के तहत भंडरा प्रखंड में प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 11:47 PM
भंडरा-लोहरदगा़ : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम भंडरा प्रखंड में फ्लाप साबित हो रहा है. यहां के लोगों को दो महीना से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज नहीं मिला है.
भंडरा प्रखंड में अंत्योदय कार्डधारियों के 1612 परिवार को प्रति महीना 35 किलो अनाज मिलता है. अंत्योदय योजना के तहत भंडरा प्रखंड में प्रति महीना 564 क्विंटल 20 किग्रा अनाज बांटा जाता है़ पीला राशन कार्डधारी परिवारों की संख्या 7907 है, जिसमें 40245 सदस्य हैं. प्रति सदस्य पांच किलोग्राम अनाज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलता है़
प्रखंड क्षेत्र में दो महीने से अनाज नहीं मिला है़़ कार्डधारियों के अनुसार, आपूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण भंडरा प्रखंड का मार्च महीना का सभी आवंटित अनाज लैप्स हो गया है. ग्रामीणों को मार्च महीना का अनाज मिलेगा या नहीं, इसका स्पष्ट जवाब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास नहीं है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हबीब खान ने बताया कि मार्च 2016 का अनाज लैप्स हो गया है. अप्रैल महीना का अनाज उठाने की प्रक्रिया चल रही है.

Next Article

Exit mobile version