खराब पड़े हैं शहर के कई प्याऊ
गोपी कृष्ण कुंवर लोहरदगा : एक ओर जहां लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं, वहीं शहरी क्षेत्र में वर्ष 2006-07 में बनवाये गये प्याऊ मामूली खराबी के कारण बेकार पड़े हैं. शहरी क्षेत्र में लोगो की परेशानियों को देखते हुए विधायक सुखदेव भगत ने अपने कोष से लगभग 10 प्याऊ का निर्माण कराया था. […]
गोपी कृष्ण कुंवर
लोहरदगा : एक ओर जहां लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं, वहीं शहरी क्षेत्र में वर्ष 2006-07 में बनवाये गये प्याऊ मामूली खराबी के कारण बेकार पड़े हैं. शहरी क्षेत्र में लोगो की परेशानियों को देखते हुए विधायक सुखदेव भगत ने अपने कोष से लगभग 10 प्याऊ का निर्माण कराया था. मंशा थी कि लोगों को शीतल एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो. प्याऊ में फ्रीज की भी व्यवस्था थी, लेकिन कुछ दिनों तक ठीक ठाक चलने के बाद इनमें से अधिकतर प्याऊ मामूली खराबी के बाद बेकार हो गये.
समाहरणालय परिसर में, एसपी आॅफिस के पास भी विधायक श्री भगत ने प्याऊ का निर्माण कराया था, लेकिन ये प्याऊ एक दिन भी नहीं चला और खराब हो गया़ समाहणालय में लोग दूर-दूर से आते हैं और उन्हें पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. यदि ये प्याऊ चालू होते, तो लोगों को काफी सुविधा होती. ज्ञात हो िक गरमी बढ़ने के साथ ही लोहरदगा िजले में जल संकट गहरा गया है. नदी-नाले सूख गये हैं या सूखने के कगार पर हैं. लोगों को पानी के िलए मशक्कत करनी पड़ रही है.
अतिक्रमण कर बना ली दुकान
पावरगंज चौक देवी मंदिर के पास भी प्याऊ का निर्माण कराया गया था. कुछ दिन तक ठीक रहने के बाद यह खराब हो गया. अब तो स्थिति यह है इस प्याऊ का अतिक्रमण कर लोगों ने यहां दुकान खोल रखी है. सड़क किनारे से प्याऊ गायब है और सामने दुकान नजर आता है. इस ओर न तो जिला प्रशासन का ध्यान है और न ही नगर पर्षद का़, जबकि पावरगंज चौक भीड़भाड़ और व्यस्त इलाका है. बड़ा तालाब के पास भी प्याऊ का निर्माण हुआ था, लेकिन यह खराब पड़ा है. यदिप्याऊ दुरुस्त होता, तो इस गरमी में लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिलती़ इसी तरह सदर प्रखंड परिसर में सहकारिता भवन के पास का प्याऊ बनने के साथ ही खराब हो गया. प्रखंड परिसर में पीने के पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. रेलवे साइडिंग परिसर में जो प्याऊ है, वह भी खराब पड़ा है, जबकि यहां बस पड़ाव है और प्रतिदिन सैकड़ों यात्री आते हैं. प्याऊ ठीक नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है.
कार्रवाई होगी : विधायक
इस मामले में विधायक सुखदेव भगत से पूछ जाने पर उन्होंने बताया कि मैंने वर्ष 2006-07 में लोगों की परेशानी को देखते हुए शहरी क्षेत्र में प्याऊ बनवाया था, लेकिन इसका बेहतर रख रखाव नहीं किया गया़ बाद के दिनों में जो जनप्रतिनिधि बनें, उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया.