आत्मसमर्पण के बाद नक्सली सर्वेश गंझु को मिला 50 हजार
लोहरदगा़ : एरिया कमांडर सर्वेश गंझु उर्फ सर्वेश जी ने लोहरदगा एसपी कार्तिक एस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.सर्वेश गंझु प्रतापपुर, हंटरगंज, जोरी का एरिया कमांडर रह चुका है. आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करने पर एसपी कार्तिक एस द्वारा सर्वेश गंझु को 50 हजार रुपये की राशि दी गयी़ प्रोत्साहन राशि का शेष दो लाख […]
लोहरदगा़ : एरिया कमांडर सर्वेश गंझु उर्फ सर्वेश जी ने लोहरदगा एसपी कार्तिक एस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.सर्वेश गंझु प्रतापपुर, हंटरगंज, जोरी का एरिया कमांडर रह चुका है. आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करने पर एसपी कार्तिक एस द्वारा सर्वेश गंझु को 50 हजार रुपये की राशि दी गयी़ प्रोत्साहन राशि का शेष दो लाख रुपये दो किस्तो में दिया जायेगा. इसके साथ ही समर्पण नीति के तहत दी जाने वाली सुविधाएं भी दी जायेंगी़