कैरो-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के नरौली पंचायत भवन में पंचायत उत्सव सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पंचायत क्षेत्र के लोग काफी संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाया.
उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हुए बीडीओ विजय केरकेट्टा ने बताया कि सरकारी कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को गांवों तक पहुंचाने के लिए किया जाता है. शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणों को इसका लाभ लेना चाहिए.
उपस्थित ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों द्वारा विधवा पेंशन के 150, इंदिरा आवास के 5, भूमि सत्यापन के 15, विकलांग पेंशन के 5 आवेदन दिये गये. शिविर में 15 लोगों का दाखिल खारिज किया गया. साथ ही 105 मरीजों का इलाज किया गया.
नि:शुल्क दवा वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ विजय केरकेट्टा, बीपीओ मनोज तिर्की, डॉ राकेश कुमार, उपप्रमुख दिलीप सिंह, एलक्ष्ओ प्रदीप कुमार, रेयाज मिरदाहा, मालती देवी, कुश कुमार तिवारी, मुखिया अरविंद उरांव, मंसूर आलम आदि मौजूद थे.