तीन आरोपियों ने किया सरेंडर, जेल
कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के सुंदरू गांव में ट्रक चालक नवाब खान की हत्या मामले में तीन नामजद आरोपियों ने सोमवार को कुडू थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने के बाद तीनों को लोहरदगा जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि 16 मई की देर रात्रि 11 बजे अवैध बॉक्साइट खरीद-बिक्री […]
कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के सुंदरू गांव में ट्रक चालक नवाब खान की हत्या मामले में तीन नामजद आरोपियों ने सोमवार को कुडू थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने के बाद तीनों को लोहरदगा जेल भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि 16 मई की देर रात्रि 11 बजे अवैध बॉक्साइट खरीद-बिक्री मामले में ट्रक चालक नवाब खान की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी. कुछ इसे ट्रक से कुचल कर मारने का मामला बता रहे थे, तो मृतक के भाई रहमत खान ने कुडू थाना को दिये बयान में बताया कि अवैध बॉक्साइट के कारोबारी तीन लोग सैरुल अंसारी, रहमत अंसारी एवं आरिफ अंसारी ने मिल कर मेरे भाई की हत्या कर दी है.
भारी दबाव के बाद तीनों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. प्रशासन हरकत में आयी. थाना प्रभारी पतरस नाग ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की. पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद सोमवार सुबह तीनों ने समर्पण कर दिया. तीनों की गिरफ्तारी से सुंदरू में बना तनाव शांत हो गया है एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली है.