चोरी के सामान के साथ सात पकड़े गये
खुलासा. शहर में चोरी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले सात युवकों को गिरफ्तार किया है़ इसके पास से चोरी के कई सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है़ पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कई मामलों की जानकारी […]
खुलासा. शहर में चोरी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस ने शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले सात युवकों को गिरफ्तार किया है़ इसके पास से चोरी के कई सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है़ पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कई मामलों की जानकारी मिल सकती है़
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के अंजाम देने वाले सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार किये गये लोगों में सुमित उरांव (19), समीर अंसारी उर्फ मिट्ठु (21), सुनील लोहरा (19), आकाश कुमार (19), इरशाद खान (25), अरमान हुसैन (19) व राजा उरांव (19) शामिल हैं. इन्होंने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है़ उन्होंने शहरी क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
इनके पास से पुलिस ने चोरी के कई सामान को भी बरामद किया है, जिसमें एक टीवी, एक डीवीडी, एक सेटअप बाॅक्स के अलावा दो बोतल शराब सहित अन्य सामान शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक इसके पूर्व भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. इनलोगों ने बताया कि मिशन चौक, अलका सिनेमा, शराब दुकान, पान दुकान एवं होटलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया है. सदर थाना प्रभारी जेपीएन चौधरी ने बताया कि पुलिस को इनकी तलाश काफी दिनों से थी. इन लोगों ने शहरी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आम नागरिकों को परेशान कर रखा था.