शिविर में 32 बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच

बच्चों की जांच करते चिकित्सक. लोहरदगा : होप एवं गुडबुक्स एजुकेश्नल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में टीकाकरण सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें नियमित टीकाकरण योजना के तहत विभिन्न टीकाकरण एवं विटामिन ए की खुराक दी गयी. मौके पर 32 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इसमें दो बच्चे अति कुपोषित चिह्नित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 5:54 AM
बच्चों की जांच करते चिकित्सक.
लोहरदगा : होप एवं गुडबुक्स एजुकेश्नल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में टीकाकरण सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें नियमित टीकाकरण योजना के तहत विभिन्न टीकाकरण एवं विटामिन ए की खुराक दी गयी.
मौके पर 32 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इसमें दो बच्चे अति कुपोषित चिह्नित किये गये, जिन्हें भंडरा स्थित कुपोषण उपचार केंद्र रेफर किया गया. मनोरमा एक्का ने कहा कि बच्चे हमारे समाज के सबसे अनमोल उपहार हैं.
इनकी नियमित स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण कराना अति आवश्यक है. मौके पर गुड बुक्स के चितरंजन पोलसन ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है. मौके पर अरविंद वर्मा, उज्ज्वल कुश्वाहा, मनोरमा मिंज, विवेक खलखो, सुमिरन टोप्पो, विद्युत, नूतन, अंजु बाड़ा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version