60 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कार्रवाई. मजिस्ट्रेट कॉलोनी में बिजली विभाग ने चलाया छापामारी अिभयान लोहरदगा : बिजली विभाग ने बुधवार को बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की. मजिस्ट्रेट कॉलोनी में पुलिस बल के साथ सहायक अभियंता जेएनके सिंह एवं कनीय अभियंता सुजित कुमार ने छापामारी की. छापामारी में सरकारी क्वार्टरों में अवैध बिजली के कनेक्शन पाये गये. वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 5:56 AM
कार्रवाई. मजिस्ट्रेट कॉलोनी में बिजली विभाग ने चलाया छापामारी अिभयान
लोहरदगा : बिजली विभाग ने बुधवार को बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की. मजिस्ट्रेट कॉलोनी में पुलिस बल के साथ सहायक अभियंता जेएनके सिंह एवं कनीय अभियंता सुजित कुमार ने छापामारी की.
छापामारी में सरकारी क्वार्टरों में अवैध बिजली के कनेक्शन पाये गये. वहां से अधिकारियों ने तार एवं अन्य सामान जब्त किया. हालांकि यहां बिजली विभाग के लोगों को विरोध का भी सामना करना पड़ा. इस कॉलोनी में न्यायिक अधिकारी, समाहरणालय के अधिकारी व कर्मचारी रहते हैं. बिजली विभाग के सहायक अभियंता श्री सिंह ने बताया कि पूरी कॉलोनी में किसी भी सरकारी क्वार्टर में बिजली का वैध कनेक्शन नहीं है. विभाग द्वारा 60 लोगों पर लोहरदगा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
15 से 20 वर्षों से हो रही है चोरी
इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता जेएनके सिंह ने कहा कि मजिस्ट्रेट कॉलोनी के क्वार्टर में सभी लोग चोरी कर बिजली जला रहे हैं. यहां 15 से 20 वर्षों से चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे हैं. श्री सिंह ने बताया कि छापामारी के दौरान जज कॉलोनी में विरोध किया गया, तो वहां की बिजली काट दी गयी. गाैरतलब हो कि लोहरदगा जिला के इतिहास में पहली बार सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के क्वार्टर में बिजली विभाग द्वारा छापामारी की गयी है.
काफी संख्या में थी पुलिस
छापामारी दल में बिजली विभाग के लिपिक राजकुमार चक्रवर्ती, मिस्त्री सुबोध कुमार, फिरोज अंसारी, गोवर्धन उरांव, सुबोध, प्रवीण साहू एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
लोगों ने किया विरोध
बिजली विभाग की टीम जब मजिस्ट्रेट कॉलोनी में छापामारी करने पहुंची, तो यहां रहनेवाले लोगों ने विरोध किया. लोगों ने कहा कि वे लोग यहां वर्षों से रहते हैं. बिजली विभाग द्वारा कल ही बिजली कनेक्शन के लिए फार्म दिया गया है. लोग फार्म भर ही रहे थे कि आज छापामारी कर दी गयी. उनका कहना था कि हमलोग सरकारी अधिकारी व कर्मचारी हैं. हाउस रेंट कटवाते हैं. विभाग द्वारा हमलोगों को परेशान किया जा रहा है.