युवा ही समाज को दिशा देंगे
स्टार प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ लोहरदगा : जिले में स्टार प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ लोहरदगा इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट के तत्वावधान में सोमवार को किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बलदेव साहू महाविद्यालय के प्राचार्य लोहरा उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि युवक-युवतियां जो 18-35 आयु वर्ग के होते हैं, उनके अंदर […]
स्टार प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ
लोहरदगा : जिले में स्टार प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ लोहरदगा इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट के तत्वावधान में सोमवार को किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बलदेव साहू महाविद्यालय के प्राचार्य लोहरा उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उन्होंने कहा कि युवक-युवतियां जो 18-35 आयु वर्ग के होते हैं, उनके अंदर बहुत ऊर्जा होती है. वे समाज को सही दिशा एवं दशा देने में सक्षम हैं. केवल उनकी ऊर्जा के सही उपयोग की जरूरत है. कहा कि भारत सरकार की इस स्टार स्कीम का युवाओं को लाभ उठाना चाहिए.
एलआइइएम के निदेशक सीपी यादव ने बताया कि एनएसडीसी की स्टार स्कीम का संचालन ग्राम एकेडमी नई दिल्ली द्वारा किया गया है. लोहरदगा में इसका प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने पर प्रशिक्षणार्थियों को सरकार की ओर से 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति उनके खाते में ट्रांसफर किया जायेगा. सरकार से उन्हें प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा. कार्यक्रम में नदिया प्लस टू के व्याख्याता संजय पांडेय, सेवानिवृत्त शिक्षक बैद्यनाथ मिश्र, राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक गणोश लाल, महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या मालती वर्मा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान 25 प्रशिक्षणार्थी, अभिभावक तथा संस्था के कर्मी मौजूद थे.