लोहरदगा : लोहरदगा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शंख महोत्सव का आयोजन 17 से 20 मई तक किया गया है़ 17 मई को रोजगार सह विकास मेला का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास दिन के 11 बजे बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम में करेंगे़ इस मौके पर स्मारिका का भी विमोचन होगा़ समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ समारोह को लेकर भव्य मंच का निर्माण किया गया है. विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.
17 मई को संध्या छह बजे उरांव नृत्य, गीत, पाइका नृत्य व कत्थक नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे़ स्थानीय के अलावा बाहर से आये कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे़ रोजगार मेला में करीब छह हजार लोगों को विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराये जाने की संभावना है़ 20 मई तक चलने वाले इस शंख महोत्सव में देश के कई नामी गिनामी कलाकार लोहरदगा पहुंचेंगे़