आंधी से कई घरों के एसबेस्टस टूटे, उड़े
किस्को-लोहरदगा़ : प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह पंचायत के बंदरलौरी गांव में आयी आंधी में डेढ़ दर्जन घरों को नुकसान हुआ. कई घरों के एसबेस्टस एवं खपरैल घरों के खपरे उखड़ गये. मुखिया मंगरी असुर ने गांव का दौरा कर आंधी से हुए नुकसान का जायजा लिया. सभी लोगों को अंचल कार्यालय में आवेदन देने को […]
किस्को-लोहरदगा़ : प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह पंचायत के बंदरलौरी गांव में आयी आंधी में डेढ़ दर्जन घरों को नुकसान हुआ. कई घरों के एसबेस्टस एवं खपरैल घरों के खपरे उखड़ गये. मुखिया मंगरी असुर ने गांव का दौरा कर आंधी से हुए नुकसान का जायजा लिया. सभी लोगों को अंचल कार्यालय में आवेदन देने को कहा. बताया गया कि एसबेस्टस व खपरा गिरने से हसरतुन खातून व सिफेत रजा को चोट लगी है. आंधी से नइम अंसारी, रोजामत, हबीबुल अंसारी, सहबान अंसारी, शमीम अंसारी, बानो खातून, तजमीद अंसारी, शफीक अंसारी, सोनू अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मुजुल अंसारी, मुस्तफा अंसारी, बाबर अंसारी, अतीकन खातुन, जाबिर व हाफीज के घरों को नुकसान पहुंचा है़