गोड्डा : स्थानीय अग्रसेन भवन में सांसद निशिकांत दूबे जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. जिला अध्यक्ष राजीव मेहता की अध्यक्षता में बैठक के दौरान अपने संबोधन में सांसद श्री दूबे ने कहा बूथ कमेटी का गठन कर दस कार्यकर्ताओं को शामिल किया जायेगा.
कमेटी में दो महिला को जगह दी जायेगी. लोकसभा के सभी 2008 बूथों में कार्यकर्ताओं को रखा जाना है. ऐसे कार्यकर्ताओं की अटल सुरक्षा बीमा के तहत बीमा कर 25 हजार से एक लाख रुपया विपरीत परिस्थिति में बीमा कंपनी की ओर से राशि दी जायेगी. जिसमें बीमार पड़ने व दुर्घटना के दौरान लाभ मिलेगा.
पांच वर्ष के दौरान उन्होंने ठेकेदार, गुंडा राज को बढ़ावा नहीं दिया. अब तक अपना प्रतिनिधि तक नहीं बनाया है. अपने पांच वर्षो के कार्यकाल के दौरान आम लोगों की सुख शांति को लेकर काम किया.
श्री दूबे ने कहा कि हादसे कभी और किसी भी वक्त हो सकता है.एमपी बनने के बाद अब तक छह कार्यकर्ताओं को खो दिया है. अपनी ओर से ऐसे कार्यकर्ता के परिवार को एक एक लाख रुपया दिया है. पांच वर्ष तक कार्यकर्ताओं के बीमा का मेंटनेंस भी स्वयं करेंगे. श्री दूबे ने चुनाव की गणित को सरल बनाने के लिये पांच सौ कार्यकर्ताओं के चयन की बांतों पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि ऐसे एक एक कार्यकर्ताओं को चार बूथ का दायित्व सौंपा जायेगा. कार्यकर्ता अपने बूथ को प्रमुखता से देखेंगे. प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा पूर्व अध्यक्ष प्रो. नसीम ने कहा कि अटल सुरक्षा योजना लागू हो जाने से देश भर के सभी 554 लोकस में गोड्डा मॉडल क्षेत्र बन जायेगा.