लोहरदगा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेन्हा में सहियाओं ने डॉ वत्सल लाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया. सहियाओं का आरोप था कि डॉ वत्सल उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. दूर -दराज के अनपढ़ मरीजों को डांटते हैं. अलौदी की सहिया भगवती देवी ने बताया कि मरीज दुलारी उरांव डॉ के व्यवहार के कारण बिना इलाज कराये वापस चली गयी.
सहिया राधा देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक महिला मरीज का डिलीवरी हुआ था, तो डॉ वत्सल डांटने लगे. इधर, डॉ वत्सल ने कहा कि उन्होंने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है. बच्चा सात माह का था. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने की बात कही थी. हंगामा करनेवाली सहियाओं में गंधारी देवी, गंधारी देवी, मरियम टोप्पो, शकुंतला देवी, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
