एक को मारी गोली दूसरे से 12 हजार लूटे
लोहरदगा़ : सदर थाना क्षेत्र के कोयल नदी के पास मंगलवार की रात सड़क लुटेरों ने दो घटनाओं का अंजाम दिया. सड़क लुटेरों ने रात करीब नौ बजे लोहरदगा से रामपुर जा रहे रामकुमार सिंह को रोका और उनसे लूटपाट की. लुटेरों ने रामकुमार से नकद 12 हजार रुपये लूट लिये. इसी स्थान पर लुटेरो […]
लोहरदगा़ : सदर थाना क्षेत्र के कोयल नदी के पास मंगलवार की रात सड़क लुटेरों ने दो घटनाओं का अंजाम दिया. सड़क लुटेरों ने रात करीब नौ बजे लोहरदगा से रामपुर जा रहे रामकुमार सिंह को रोका और उनसे लूटपाट की.
लुटेरों ने रामकुमार से नकद 12 हजार रुपये लूट लिये. इसी स्थान पर लुटेरो ने घटना के कुछ देर बाद अरकोसा गांव निवासी राज मिस्त्री मेराज अंसारी के साथ लूटपाट का प्रयास किया़ मेराज अंसारी ने विरोध किया, तो लुटेरो ने उन पर गोली चला दी. गोली मेराज के पैर में लगी. उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, सड़क लुटेरों की संख्या तीन थी, जिनकी पहचान कर ली गयी है.
मेरले में जेठ जतरा आज
लोहरदगा़ किस्को प्रखंड क्षेत्र के मेरले गांव में 27 मई को जेठ जतरा का आयोजन किया गया है. जतरा में क्षेत्र के कई खोड़हा भाग लेंगे.