चंदन के तीन पेड़ की चोरी
कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के छाताटोली स्थित अशोक मिश्रा के बगान से चोरों ने चंदन के तीन पेड़ काट ले गये़ इस संबंध में कुडू थाना को सूचना दी गयी है़ जानकारी के अनुसार, अशोक मिश्रा के बगान में कई प्रकार के पेड़ लगे हैं. सोमवार देर रात बगान में चोरी की नीयत से […]
कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के छाताटोली स्थित अशोक मिश्रा के बगान से चोरों ने चंदन के तीन पेड़ काट ले गये़ इस संबंध में कुडू थाना को सूचना दी गयी है़ जानकारी के अनुसार, अशोक मिश्रा के बगान में कई प्रकार के पेड़ लगे हैं. सोमवार देर रात बगान में चोरी की नीयत से कुछ लोग घुसे और सफेद चंदन के तीन पेड़ जो तैयार होने वाले थे, मशीन से काट कर ले गये़ सुबह ग्रामीणों ने कटे चंदन पेड़ की डाली को देखा, तब पता चला कि चंदन के तीनों पेड़ गायब हैं
चाेरों ने चंदन के पेड़ की मोटा डाली ले गये, बाकी को बगान में छोड़ दिया़ इस संबंध में कुडू थाना को लिखित सूचना दी गयी है़ ज्ञात हो कि हाल के दिनों में टाटी स्थाई पौधशाला व मिश्रा के बगान से चंदन चोरी की घटना बढ़ गयी है़ इससे बगान मालिकों में परेशान हैं़