जिले के कई क्षेत्रों में ठप है बिजली
लोहरदगा़ : जिले में आंधी-पानी के बाद से बिजली गायब है. बिजली नहीं रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है़ बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की दयनीय स्थिति है़ भंडरा में पिछले तीन दिन से बिजली नहीं है. कई इलाकों में […]
लोहरदगा़ : जिले में आंधी-पानी के बाद से बिजली गायब है. बिजली नहीं रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है़ बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की दयनीय स्थिति है़ भंडरा में पिछले तीन दिन से बिजली नहीं है. कई इलाकों में तो एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है.
आंधी के कारण बिजली के कई खंभे उखड़ गये हैं. तार टूट गये हैं. इस कारण बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पा रही है. कैरो प्रखंड में कई दिनों से बिजली नहीं है़ लोग परेशान हैं.
इसी तरह किस्को प्रखंड क्षेत्र में तीन दिन से बिजली नदारत है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं और जनता परेशान है़ यदि शीघ्र बिजली व्यवस्था बहाल नहीं की जाती है, तो लोग आंदोलन करने को विवश होंगे. शहरी क्षेत्र में बिजली नहीं रहने के कारण जलापूर्ति व्यवस्था ठप है. लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. बरसात के बाद जहां कुएं का जलस्तर उपर आया है, वहीं शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं होने से लोग पानी के लिए परेशान हैं.