बॉक्साइट लदा ट्रक पलटा, एक की मौत

किस्को : किस्को थाना क्षेत्र में स्थित पाखर माइंस से बाॅक्साइट लेकर आ रहा एक ट्रक (यूपी 78 बीटी- 3675 ) डहरबाटी मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे ट्रक में सवार मजदूर बबलू उरांव की मौत हो गयी, जबकि एक मजदूर राजू उरांव को गंभीर चोट लगी. उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 7:47 AM
किस्को : किस्को थाना क्षेत्र में स्थित पाखर माइंस से बाॅक्साइट लेकर आ रहा एक ट्रक (यूपी 78 बीटी- 3675 ) डहरबाटी मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे ट्रक में सवार मजदूर बबलू उरांव की मौत हो गयी, जबकि एक मजदूर राजू उरांव को गंभीर चोट लगी. उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घटना रात करीब नौ बजे की है़ ट्रक जनवल निवासी परमेश्वर साहू की बतायी जाती है. ट्रक गिरने से बबलू के शरीर का दो भाग हो गया.
सड़क जाम
बबलू की मौत के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने किस्को पाखर रोड जाम कर नारेबाजी की़ वे हिंडालको कंपनी के प्रतिनिधि को जाम स्थल पर बुलाने, परिजनों को मुआवज देने व बबलू के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे़
पाखर माइंस में कार्यरत हिंडालको कंपनी के कर्मी ने थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा को बताया कि ट्रक बगैर चालान के बाक्साइट चोरी कर भाग रहा था. इस बीच दुर्घटना हुई, जबकि ट्रक के खलासी का कहना है कि बाक्साइट चोरी का नहीं था़ चालान कटा कर बाक्साइट लाया जा रहा था. जामकर्ताओं ने बताया कि रात 10 बजे हिंडालको कंपनी एवं ट्रक ऑनर एसोसिएशन को घटना की सूचना दी गयी है, लेकिन अभी तक किसी ने घटना को लेकर संपर्क नहीं किया है.
घटनास्थल पर पहुंच कर सीओ ने जामकर्ताओं से बातचीत की़, लेकिन जामकर्ता मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए है. घटना स्थल पर सीओ कुमारी गीतांजलि, थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा, सीआइ भीम उरांव,अर्जुन प्रजापति मौजूद हैं. सड़क जाम का नेतृत्व उपप्रमुख असफाक अंसारी, मुखिया सुखमनी लकड़ा, उपमुखिया मो अब्दुल्ला उर्फ चुन्नी, हबीब अंसारी कर रहे थे़

Next Article

Exit mobile version