पेड़ों की सुरक्षा का लिया संकल्प

लोहरदगा : तीन दिवसीय विश्व एवं पर्यावरण उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को बक्सीडीपा में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महादेव महतो मौजूद थे. कार्यक्रम में डीएफओ एस नटेश, नप अध्यक्ष पावन एक्का, एसीएफ, रेंजर सुरेंद्र टोप्पो सहित अन्य लोगों ने पेड़ों में रक्षासूत्र बांध कर पौधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 11:27 PM
लोहरदगा : तीन दिवसीय विश्व एवं पर्यावरण उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को बक्सीडीपा में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महादेव महतो मौजूद थे. कार्यक्रम में डीएफओ एस नटेश, नप अध्यक्ष पावन एक्का, एसीएफ, रेंजर सुरेंद्र टोप्पो सहित अन्य लोगों ने पेड़ों में रक्षासूत्र बांध कर पौधा लगाने एवं पेड़ों की रक्षा करने संकल्प लिया़
इसके पश्चात अजय उद्यान में डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी कार्तिक एस, डीएफओ एस नटेश तथा वन विभाग के कर्मी एवं शहरी क्षेत्र के लोगों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसी क्रम में स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जीवन में पेड़ों का महत्व और पर्यावरण के बारे में बताया़ मौके पर डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों का होना जरूरी है़ प्रत्येक मनुष्य को जीवन में पेड़ लगाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण प्रदूषण का खतरा उत्पन्न हो गया है़ विश्व पर्यावरण उत्सव के मौके पर अभिलाषा कक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया़ इसमें पर्यावरण सुरक्षा, जागरूकता तथा जन एवं जिम्मेदारों की भूमिका पर चर्चा की गयी.

Next Article

Exit mobile version