मुखिया संघ के अध्यक्ष बने अर्जुन

लोहरदगा : मुखिया संघ की बैठक कुंजलाल अग्रवाल स्मृति भवन में रविवार को वृजमोहन उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछली बैठक के प्रस्ताव की पुष्टि की गयी. बैठक में मुखिया संघ का विस्तार किया गया. इसमें संरक्षक वृजमोहन उरांव, उप संरक्षक जतन भगत, अध्यक्ष अर्जुन टोप्पो, उपाध्यक्ष बसंती बाड़ा, सचिव विष्णु उरांव व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 5:21 AM

लोहरदगा : मुखिया संघ की बैठक कुंजलाल अग्रवाल स्मृति भवन में रविवार को वृजमोहन उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछली बैठक के प्रस्ताव की पुष्टि की गयी. बैठक में मुखिया संघ का विस्तार किया गया.

इसमें संरक्षक वृजमोहन उरांव, उप संरक्षक जतन भगत, अध्यक्ष अर्जुन टोप्पो, उपाध्यक्ष बसंती बाड़ा, सचिव विष्णु उरांव व कोषाध्यक्ष सुखमनी लकड़ा को चुना गया. मुखिया संघ का प्रवक्ता केससेनसिया इंद्रवार को बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्यों में मीना उरांव, सुप्रिया उरांव, लक्ष्मी उरांव, विरेंद्र लोहरा, रमेश उरांव, देवनाथ उरांव, माइकल उरांव, परमेश्वर लोहरा, सुरेंद्र लोहरा, सुमित्रा लकड़ा, पारसमनी उरांव, कुलदीप उरांव, जयंती उरांव व सुशीला देवी को रखा गया. बैठक में 66 पंचायतों के मुखिया मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version