मिस्त्री सम्मेलन में पाइप की जानकारी दी
लोहरदगा़ : शहरी क्षेत्र के वीणा सीमेंट एजेंसी में एस्ट्रल पाइप द्वारा मिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर कंपनी के विवेक कुमार ने पाइप की खूबियों के बारे में बताया़ कहा कि इसकी गुणवत्ता बेहतर है़ बाजार में इसकी अच्छी मांग है. वीणा सीमेंट के उपेंद्र प्रसाद ने इसकी गुणवत्ता की जानकारी दी़ […]
लोहरदगा़ : शहरी क्षेत्र के वीणा सीमेंट एजेंसी में एस्ट्रल पाइप द्वारा मिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर कंपनी के विवेक कुमार ने पाइप की खूबियों के बारे में बताया़ कहा कि इसकी गुणवत्ता बेहतर है़ बाजार में इसकी अच्छी मांग है. वीणा सीमेंट के उपेंद्र प्रसाद ने इसकी गुणवत्ता की जानकारी दी़ मौके पर जिले के कई मिस्त्री सहित अन्य मौजूद थे.