बगड़ू से विटपी गांव गयी थी बारात ट्रक पलटने से छह बाराती घायल
सेन्हा-लोहरदगा़ : सेन्हा थाना क्षेत्र के लोहरदगा-बेड़ो मार्ग पर सिठियो पुल के समीप बारातियों से भरा ट्रक (बीआर15 जी-0051) पलट गया़, जिससे आधा दर्जन बाराती घायल हो गये. जानकारी अनुसार, ट्रक से लोग बगड़ू से विटपी गांव बारात गये थे़ लौटने के क्रम में सिठियो पुल के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में […]
सेन्हा-लोहरदगा़ : सेन्हा थाना क्षेत्र के लोहरदगा-बेड़ो मार्ग पर सिठियो पुल के समीप बारातियों से भरा ट्रक (बीआर15 जी-0051) पलट गया़, जिससे आधा दर्जन बाराती घायल हो गये. जानकारी अनुसार, ट्रक से लोग बगड़ू से विटपी गांव बारात गये थे़ लौटने के क्रम में सिठियो पुल के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में विनय भगत, दीपक लकड़ा, अमित उरांव, पति उरांव, मंगा उरांव व सुनील महतो घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया. सेन्हा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची़