773 में 456 डोभा का निर्माण पूरा

भंडरा़ : भंडरा प्रखंड में डोभा निर्माण का लक्ष्य 773 है. इसके विरुद्ध 456 डोभा का निर्माण पूर्ण हो चुका है. मनरेगा से 102 डोभा निर्माण का काम चल रहा है़ इसमें 155 का कार्य पूरा हो चुका है. 15 जून तक लक्ष्य से अधिक डोभा निर्माण की बात बतायी जा रही है. कुछ किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 7:30 AM

भंडरा़ : भंडरा प्रखंड में डोभा निर्माण का लक्ष्य 773 है. इसके विरुद्ध 456 डोभा का निर्माण पूर्ण हो चुका है. मनरेगा से 102 डोभा निर्माण का काम चल रहा है़ इसमें 155 का कार्य पूरा हो चुका है. 15 जून तक लक्ष्य से अधिक डोभा निर्माण की बात बतायी जा रही है. कुछ किसान और भी डोभा निर्माण की मांग बीडीओ से की है.