शहीदों के सम्मान के प्रति कटिबद्ध हैं
लोहरदगा : हिरही चौक मन्हो में शहीद शेख भिखारी शहादत दिवस सह मेला का आयोजन झारखंड अंसारी महापंचायत के तत्वावधान में किया गया. सर्वप्रथम शहीद शेख भिखारी के स्मारक स्थल पर मुख्य अतिथि विधायक कमल किशोर भगत, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष जयंवती कुमारी भगत, अंसारी महापंचायत के जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन […]
लोहरदगा : हिरही चौक मन्हो में शहीद शेख भिखारी शहादत दिवस सह मेला का आयोजन झारखंड अंसारी महापंचायत के तत्वावधान में किया गया. सर्वप्रथम शहीद शेख भिखारी के स्मारक स्थल पर मुख्य अतिथि विधायक कमल किशोर भगत, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष जयंवती कुमारी भगत, अंसारी महापंचायत के जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. अंसारी महापंचायत ने अतिथियों की पगड़ीपोशी एवं माला पहना कर कर सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि आजसू पार्टी शहीदों के सम्मान के प्रति कटिबद्ध है. आजसू पार्टी शहीदों की प्रतिमा लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों की उपेक्षा की गयी.
बहुत से ऐसे शहीद हैं जिनका इतिहास में नाम भी दर्ज नहीं कराया गया है. शहीद शेख भिखारी अंगरेजी फौज से लड़ते हुए शहीद हो गये. आजसू पार्टी शहीदों के सम्मान के लिए उनके पैतृक गांव को विकास के लिए भी कटिबद्ध है.