जागरूकता रैली निकाली गयी

लोहरदगा : पल्स पोलियो जागरूकता रैली सदर अस्पताल से प्रारंभ होकर अमला टोली, बगडू मोड़, सोमवार बाजार से वापस हरिजन मध्य विद्यालय होकर सभा में तब्दील हो गयी. जागरूकता रैली में पावरगंज मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली में बच्चों ने पोलियो की एक बूंद पांच वर्ष के बच्चों को पिलाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 5:38 AM

लोहरदगा : पल्स पोलियो जागरूकता रैली सदर अस्पताल से प्रारंभ होकर अमला टोली, बगडू मोड़, सोमवार बाजार से वापस हरिजन मध्य विद्यालय होकर सभा में तब्दील हो गयी.

जागरूकता रैली में पावरगंज मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली में बच्चों ने पोलियो की एक बूंद पांच वर्ष के बच्चों को पिलाने के लिए प्रेरित किया. रैली में बच्चे हाथों में तख्तियां लिये हुए थे. तख्तियों में लिखा गया था कि पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो का बूंद अवश्य पिलायें.

जागरूकता रैली में सीएस डॉ एमएम सेनगुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान का यह अंतिम अभियान है. जांच के बाद यदि पल्स पोलियो का मरीज नहीं पाया जाता तो भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया जायेगा. मौके पर डॉ एरोन तिग्गा, डॉ प्रेम प्रकाश सिन्हा, किशोर कुमार वर्मा, बबलू वर्मा, विकास सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version