डीडीसी व एसडीओ ने किया डोभा का निरीक्षण
कुड़ू : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर मंगलवार को उप विकास आयुक्त दानियल कंडुलना, एसडीअो राज महेश्वरम ने प्रखंड में डोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. अधिकारी सुबह सात बजे कुड़ू पहुंचे. डीडीसी ने सलगी, बड़की चंपी, सुंदरू पंचायत में डोभा निर्माण समेत कई विद्यालयों का निरीक्षण किया़ एसडीओ ने ककरगढ़ व चंदलासो […]
कुड़ू : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर मंगलवार को उप विकास आयुक्त दानियल कंडुलना, एसडीअो राज महेश्वरम ने प्रखंड में डोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. अधिकारी सुबह सात बजे कुड़ू पहुंचे. डीडीसी ने सलगी, बड़की चंपी, सुंदरू पंचायत में डोभा निर्माण समेत कई विद्यालयों का निरीक्षण किया़ एसडीओ ने ककरगढ़ व चंदलासो समेत अन्य पंचायतों में डोभा निर्माण का जायजा लिया़ मौके पर बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव, रघुनाथ मुंडा, पंचायत सचिव धनंजय पांडेय, नरेश कुमार, रउफ अंसारी, कंदरू साहू, दिलीप वीरेंद्र लकड़ा, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.