जेएनडी का धरना-प्रदर्शन 21 को
लोहरदगा़ : झारखंड नव निर्माण दल अभियान समिति की बैठक कामेश्वर तिवारी की अध्यक्षता में हुई. मौके दल के संयोजक विजय कुमार सिंह ने कहा कि 15 साल में राज्य का विकास नहीं हो पाया है. विभिन्न मुद्दों को लेकर 21 जून को समाहरणालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन करने की बात कही गयी. बैठक में […]
लोहरदगा़ : झारखंड नव निर्माण दल अभियान समिति की बैठक कामेश्वर तिवारी की अध्यक्षता में हुई. मौके दल के संयोजक विजय कुमार सिंह ने कहा कि 15 साल में राज्य का विकास नहीं हो पाया है. विभिन्न मुद्दों को लेकर 21 जून को समाहरणालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन करने की बात कही गयी. बैठक में पारस महतो, विवेक कुमार मिश्र, बसंत कुमार, रामलखन दास, इंदर उरांव, बद्रिका सिंह,जेरकू सिंह, कामख्या नारायण साह, आदित्य सिंह, भुवंती देवी, किरण देवी, वितन कुमारी व सीता देवी सहित अन्य मौजूद थे.