आज जुटेंगे हजारों लोग

योग दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय में बैठक लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में डीडीसी दानियल कंडुलना की अध्यक्षता में बैठक की गयी. कहा गया कि योग दिवस पर 21 जून को ललित नारायण स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ 6.30 बजे होगा़ सभी सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 12:02 AM
योग दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय में बैठक
लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में डीडीसी दानियल कंडुलना की अध्यक्षता में बैठक की गयी. कहा गया कि योग दिवस पर 21 जून को ललित नारायण स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ 6.30 बजे होगा़ सभी सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं प्रतिभागियों से निर्धारित समय पर पहुंचने को कहा गया़
प्रात: सात बजे से आठ बजे तक योग होगा, जिसमें प्रतिमा देवी, संजय कुमार मधुर, जगनंदन पौराणिक व प्रवीण भारती द्वारा योग कराया जायेगा. बताया गया कि इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं नागरिकों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के 500 छात्र-छात्राएं, पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के एक हजार कार्यकर्ता, महिला पतंजलि योग समिति के एक हजार कार्यकर्ता, नेहरू युवा केंद्र के 200 कार्यकर्ता, 100 पुलिस कर्मी, 500 सहिया व एएनएम, 200 आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, 150 सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारी सहित 20 ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विद्यालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे़ पूरे कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी होगी. योग स्थल पर एंबुलेंस एवं चिकित्सकों की भी व्यवस्था रहेगी.
फायर ब्रिगेड भी उपलब्ध होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे़ बैठक में डीडीसी दानियल कंडुलना, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, रजिस्ट्रार वैभवमनी त्रिपाठी, डीएसपी आशीष कुमार महली, डीटीओ राजीव कुमार, सीओ अनुराग तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.
योग दिवस का आयोजन आज : लोहरदगा़ रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज स्कूल में 21 मई को प्रात: 7.30 बजे से विद्यालय एवं मारवाड़ी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया है. यह जानकारी प्रधानाचार्या डॉ राज मित्तल ने दी.

Next Article

Exit mobile version