जनसमस्या को लेकर विधायक पहुंचे किस्को प्रखंड कार्यालय
लोहरदगा़ : कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने जनहित के मुद्दे को लेकर किस्को प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ एवं सीओ से मुलाकात की़ इस क्रम में जन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. विधायक श्री भगत ने कहा कि बच्चों को जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में महीनों लग जाते हैं, जिसके […]
लोहरदगा़ : कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने जनहित के मुद्दे को लेकर किस्को प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ एवं सीओ से मुलाकात की़ इस क्रम में जन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. विधायक श्री भगत ने कहा कि बच्चों को जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में महीनों लग जाते हैं, जिसके कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
समय से प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था की जाये़ जनवितरण प्रणाली दुकान से अनाज कम मिलने की शिकायत लोगों ने की़ इसमें सुधार लायें. विधवा व वृद्धावस्था के सही में जो लाभुक हैं, उन्हें इसका लाभ देना सुनिश्चित करें. इसी तरह राजस्व कर्मचारी हलका में जाकर रशीद काटें. प्रखंड में डोभा एवं कूप निर्माण कार्य काफी संख्या में अधूरा है, इसे शीघ्र पूरा कराया जाये़ पेयजल समस्या को विशेष रूप से दूर करें.
बीडीओ एवं सीओ ने समस्याओं के समाधान करने की बात कही़ मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सामूल अंसारी, नइम जकरिया, नेसार अहमद, शाहिद अहमद वेलू, मनोज सोन तिर्की, दयानंद उरांव, समीद खान, कुद्दुस अंसारी, उल्फत अंसारी, सोनू कुरैशी, मोफिल अंसारी व शनिचरवा उरांव सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.