15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 से कम बच्चे, तो स्कूल हो जायेंगे बंद

लोहरदगा : जिला बीससूत्री कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक अभिलाषा कक्ष में लुइस मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, विधायक सुखदेव भगत, जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, नप अध्यक्ष पावन एक्का मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि अनियमितताओं को दूर करने का दायित्व जन प्रतिनिधियों एवं […]

लोहरदगा : जिला बीससूत्री कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक अभिलाषा कक्ष में लुइस मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, विधायक सुखदेव भगत, जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, नप अध्यक्ष पावन एक्का मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि अनियमितताओं को दूर करने का दायित्व जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों का है.
बैठक में बदला विद्यालय के एक शिक्षक राकेश कुमार को छात्राओं के साथ गलत हरकत करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया़ साथ ही नवाडीहपाड़ा बालिका उवि व बरवाटोली स्कूल निर्माण में अनियमितता मिलने की शिकायत पर जांच करने की बात कही गयी़ कहा गया कि कई विद्यालयों के निर्माण में अनियमितता की जा रही है, जिसकी जांच के लिए कमेटी बनायी गयी. बैठक में वैसे विद्यालयों को, जिसमें 80 से कम बच्चे हैं, उन्हें बंद करने की बात कही गयी.
साथ ही जहां 100 से कम बच्चे हैं और उपस्थिति 30 से कम है, उन विद्यालयों को भी बंद किया जायेगा.बैठक में कहा गया कि नक्सलियों से मुक्त करायी गयी दो बच्चियों का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कराया जायेगा. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. बैठक में जनवितरण प्रणाली की शिकायत को भी गंभीरता से लिया गया. सिविल सर्जन को विभिन्न स्थानों पर नि:शुक्ल चिकित्सा शिविर लगाने का निर्देश दिया गया. नगर पालिका द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कचरा फेंके जाने पर चर्चा की गयी़ इस पर निर्देश दिया गया कि कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करें. यत्र तत्र कचरा न फेंके. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को पहले जले पड़े ट्रांसफारमरों को बदलने का निर्देश दिया गया.
पेंशन के मुद्दे पर सतर्कता बरतते हुए निष्पादन का निर्देश दिया गया. इस क्रम में मैला गड़हा एवं न्यू रोड, बड़ा तालाब एवं ब्लॉक मोड़ के समीप बनाये गये सुलभ शौचालय के बंद रहने का मुद्दा भी उठाया गया. बैठक में केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए सेन्हा में जगह चिह्नित किया गया़ इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. मौके पर मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि जिला योजना समिति में इस बार जो भी योजनाएं ली गयी है, वह उपायुक्त और जिला प्रशासन की दूरदर्शी सोच को दिखाता है. इन योजनाओं का चयन और कार्यान्वयन आपसी सहयोग से कर जिले को विकास के पथ पर ले जाया जा सकता है.
बैठक में उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी कार्तिक एस, राज्य सभा सांसद के प्रतिनिधि अशोक यादव, सांसद प्रतिनिधि अजय मित्तल, बीससूत्री सदस्य सीताराम शर्मा, मनीर उरांव,विधायक प्रतिनिधि आलोक साहू,विधायक चमरा लिंडा के प्रतिनिधि, राजकुमार वर्मा, राजकिशोर महतो, मीना बाखला व पंकज लाल सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें