संगठित रहें व अधिकार हासिल करें : रामचंद्र गोप
चर्चा. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ कार्यसमिति की बैठक लोहरदगा : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला लोहरदगा कार्य समिति की बैठक बालमनी देवी की अध्यक्षता में तेली धर्मशाला में हुई. बैठक में विशेष रूप से प्रदेश महामंत्री बालोमनी बाखला एवं संगठन मंत्री रामचंद्र गोप उपस्थित थे. इसमें पूर्व बैठक की समीक्षा की गयी और संघ की अन्य बिंदुओं […]
चर्चा. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ कार्यसमिति की बैठक
लोहरदगा : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला लोहरदगा कार्य समिति की बैठक बालमनी देवी की अध्यक्षता में तेली धर्मशाला में हुई. बैठक में विशेष रूप से प्रदेश महामंत्री बालोमनी बाखला एवं संगठन मंत्री रामचंद्र गोप उपस्थित थे.
इसमें पूर्व बैठक की समीक्षा की गयी और संघ की अन्य बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया़ सेविका व सहायिका को समय पर मानदेय नहीं मिलने तथा पोषाहार राशि भी नहीं देने संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गयी़ बालोमनी बाखला ने कहा कि आंगनबाड़ी बहनें सरकार की गलत नीति के कारण शोषित हो रही हैं.
रामचंद्र गोप ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ का काम अब जमीन पर दिखायी दे रहा है, इसलिए संगठित रहें और अपने अधिकार को प्राप्त करें. उन्होंने कुछ संगठन द्वारा गुमराह करने का आरोप लगाया़ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी संघ का जिला सम्मेलन 31 जुलाई को हाेगा़ बैठक में रामधनी देवी, विमला देवी, बबीता देवी, फुलवंती देवी, सावित्री देवी, कोयल उरांव, कुलाती देवी, गीता देवी, सुनीता खाखा, जिरावती देवी सहित बड़ी संख्या में सेविकाएं एवं सहायिकाएं मौजूद थीं.