अलविदा जुमा: मसजिदों में की गयी थी विशेष व्यवस्था

लोहरदगा़ : रमजान महीने के अलविदा जुमा को लेकर जिले में लोग उत्साहित नजर आये़ शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी़, जिसमें बड़ी संख्या मेंं लोग शामिल हुए़ उत्साह का आलम यह था कि मसजिदों में जगह कम पड़ गयी, जिसके कारण लोग सड़कों पर नमाज अदा करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 12:00 AM

लोहरदगा़ : रमजान महीने के अलविदा जुमा को लेकर जिले में लोग उत्साहित नजर आये़ शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी़, जिसमें बड़ी संख्या मेंं लोग शामिल हुए़ उत्साह का आलम यह था कि मसजिदों में जगह कम पड़ गयी, जिसके कारण लोग सड़कों पर नमाज अदा करना पड़ा.

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बेलाल मसजिद, बंगला मसजिद, न्यू रोड स्थित मसजिद, बगड़ू मोड़ स्थित मसजिद सहित अन्य मसजिदों में काफी संख्या में नमाजी पहुंचे और अलविदा जुमे की नमाज अदा की़ मेन रोड स्थित जामा मसजिद में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी. मसजिद में जगह कम पड़ जाने के कारण सड़क पर बैठ कर लोगों ने नमाज पढ़ा. इधर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. शहर के मुख्य पथ पर नमाज के वक्त वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था. पावरगंज चौक से अपर बाजार जाने वाले रास्ते में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी़ नमाज के बाद लोगों ने जम कर ईद की खरीदारी की.

इधर, भंडरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी़ भंडरा में छोटी मसजिद एवं बड़ी मसजिद में नमाजियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी . भंडरा प्रखंड के मसमानो, सोरंदा, बांध टोली, बलसोता, पलमी, बड़ागाई, कुम्हरिया, अकाशी, बंडा, अंबेरा व उदरंगी सहित अन्य गांवों की मसजिदों में भी अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. सेन्हा, कैरो, कुडू व किस्को में भी अलविदा जुमे की नमाज को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. विभिन्न मसजिदों में अलविदा जुमे की नमाज के लिए विशेष तैयारी की गयी थी़ नमाजियों की भारी भीड़ को देखते हुए मसजिद के बाहर भी नमाज अदा करने की व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version