कुडू (लोहरदगा) : पंडरा पंचायत सचिवालय नहीं खुलने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को पंचायत सचिवालय में ताला जड़ दिया. आजसू केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव के नेतृत्व में पंडरा पंचायत के विभिन्न गांवों के आक्रोशित ग्रामीण पंचायत सचिवालय पहुंचे और ताला बंद कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिवालय में न तो पंचायत सचिव और न ही संबंधित पंचायत के मुखिया बैठते हैं. कार्यालय प्राय: बंद रहता है. इससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
विदित हो कि लगभग डेढ़ माह पूर्व उपायुक्त सुधांशु भुषण बरवार ने पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करते हुए पंचायत सचिवालय को प्रत्येक दिन खोलने एवं सप्ताह में दो दिन संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, मुखिया, जनसेवक, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य को वहां रहने का निर्देश दिया था.
बावजूद इसके पंचायत सचिवालय नहीं खुलने से पंडरा पंचायत के ग्रामीण काफी नाराज थे. तालाबंदी करने वालों में संजय महली, अजीम पवरिया सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.