कुड़ू में ईद पर दिखा लोगों में उत्साह

कुडू़ : लोहरदगा में ईद उल फितर का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया़ कुडू के विभिन्न ईदगाह व मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी़ नमाज के बाद लोग गले मिले और एक दूसरे को त्योहार की बधाई दी. ईद को लेकर बच्चो में खासा उत्साह देखा गया़ कुडू ईदगाह में सुबह नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 8:33 AM

कुडू़ : लोहरदगा में ईद उल फितर का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया़ कुडू के विभिन्न ईदगाह व मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी़ नमाज के बाद लोग गले मिले और एक दूसरे को त्योहार की बधाई दी. ईद को लेकर बच्चो में खासा उत्साह देखा गया़ कुडू ईदगाह में सुबह नौ बजे मौलाना हासिम ने नमाज अदा करायी. सुंदरू ईदगाह में सुन्नी जमात ने नमाज अदा की़ प्रखंड के सिंजो, लावागाई, चंदू, छोटकीचांपी, पंडरा, ककरगाड, उरुमुरु, हुरहद, मकांदु व लापुर सहित अन्य मसजिदों में नमाज पढ़ी गयी.