ब्यूटी पार्लर में भी है रोजगार की संभावनाएं : जिप अध्यक्ष

30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न प्रशिक्षण में शामिल हुए 30 प्रतिभागी लोहरदगा : स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि ब्यूटी पार्लर एक ऐसी विद्या है, जिसे सीख कर आप कहीं भी स्वरोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 8:54 AM
30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न
प्रशिक्षण में शामिल हुए 30 प्रतिभागी
लोहरदगा : स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि ब्यूटी पार्लर एक ऐसी विद्या है, जिसे सीख कर आप कहीं भी स्वरोजगार पा सकते हैं. संस्थान द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण महिलाओं एवं लड़कियों के लिए प्लेटफार्म की तरह है.
यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं रोजगार शुरू कर सकती हैं आैर अपने परिवार की स्थिति को सुधार सकती हैं. निदेशक प्रभात कुमार ने कहा कि दूसरों पर आश्रित नहीं होकर अपने पैरों पर खड़े होकर समाज में अपना नाम एवं पहचान बनाना चाहिए. उन्होंने हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया. मौके पर अमर कुमार देवघरिया, राजीव कुमार, दीपक कुमार, सौरभ तिवारी, रवि कुमार व पार्वती देवी मौजूद थे. प्रशिक्षण में 30 प्रतिभागी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version