सुलभ व शीघ्र न्याय पाने का सर्वोतम मंच है लोक अदालत
सुलभ न्याय. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन लोहरदगा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने संयुक्त रूप से किया. राष्ट्रीय […]
सुलभ न्याय. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
लोहरदगा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने संयुक्त रूप से किया.
राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष तौर पर बिजली, डाक, तार व बैंक आदि संबंधी मामलों के निबटारे के लिए दो बेंचों का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्रमश: स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रौशन लाल शर्मा एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव राजकुमार मिश्रा ने की. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ने लोक अदालत के लाभ के बारे में बताते हुए पक्षकारों को इसका भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया. साथ ही साथ सस्ता, सुलभ एवं शीघ्र न्याय पाने का सर्वोतम मंच के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को मासिक लोक अदालत एवं 13 अगस्त को बैंक से संबंधित मामलों के निबटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इस लोक अदालत में एक केस का निष्पादन किया गया, जो बिजली विभाग से संबंधित था़ लोक अदालत का संचालन प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव राजकुमार मिश्रा ने किया.
मौके पर रौशन लाल शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव राजकुमार मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी गौतम गोविंदा, सहायक लोक अभियोजक कपिल समद, लोक अदालत के सदस्य युगल किशोर प्रसाद, सुरेश चंद्र मिश्रा, प्रमोद कुमार पुजारी, देवाशीष कार व गौतम देवघरिया सहित अधिवक्ता, पक्षकार एवं न्यायालयकर्मी मौजूद थे.