सभी परिवारों का बने राशन कार्ड

फरियाद. विधायक से मिलीं महिला मंडल की सदस्याएं, सुखदेव भगत बोले लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के मकुंदा गांव के महिला मंडल की कई सदस्य विधायक सुखदेव भगत के आवास पहुंची और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. महिलाओं ने उन्हें बताया कि उनके गांवों में काफी संख्या में लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 9:35 AM
फरियाद. विधायक से मिलीं महिला मंडल की सदस्याएं, सुखदेव भगत बोले
लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के मकुंदा गांव के महिला मंडल की कई सदस्य विधायक सुखदेव भगत के आवास पहुंची और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. महिलाओं ने उन्हें बताया कि उनके गांवों में काफी संख्या में लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
उन्होंने विधवा पेंशन व सिंचाई के लिए पाइप की व्यवस्था करने व पीसीसी पथ जैसी कई समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया. विधायक श्री भगत ने कहा कि जिले में काफी संख्या में लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है. इस मामले को उन्होंने विधानसभा में भी उठाया था. कहा कि था कि सभी परिवारों का राशन कार्ड बनना चाहिए. इसके बाद मंत्री ने सभी लोगों से राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन मांगा था. आवेदन मांगे चार माह हो गये हैं, इसके बाद भी लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है. चालू विधानसभा सत्र में वे इस मामले को लेकर मंत्री से बात करेंगे. श्री भगत ने कहा कि विधवा पेंशन का फार्म लायें, शीघ्र ही विधवा पेंशन की स्वीकृति दिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि महिला मंडल आर्थिक रूप से विकास करे, उसके लिए हर संभव सहायता की जायेगी.
महिलाएं आगे बढ़ेंगी, तभी समाज आगे बढ़ेगा. उन्होंने समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराने का आश्वासन दिया. मौके पर शैला उरांव, शांति देवी, रामी उरांव, प्यारी उरांव, अनिता बलमुचू, कलावती कुमारी, रतन देवी, करमी उरांव, शोभा उरांव, दुर्गा उरांव व सोमरी उरांव सहित कई महिलाएं मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version