कुडू (लोहरदगा) : सूचना तकनीक के बढ़ते मांग को देखते हुए थानों को ऑनलाइन करने की योजना कुडू में सफल नहीं हो पाया है. थानों को ऑनलाइन करने के लिए कंप्यूटर सेट व लैपटॉप उपलब्ध कराया गया है, लेकिन ऑपरेटर नहीं मिले हैं. ऐसे में थानों में डाटा इंट्री नहीं हो पा रही है.
सभी थाना को ऑनलाइन करने के पीछे मंशा थी कि एक क्लिक से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों, उग्रवादी संगठनों, हार्ड कोर उग्रवादियों का पूरा ब्योरा सामने आ जाता.
क्षेत्र में घटित अपराध, उग्रवादी घटनाओं, थाना में तैनात दारोगा से लेकर सिपाही तक के तमाम सूचना कोई भी कहीं से ले सकता था. लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है. थाना गठन से लेकर अब तक घटित तमाम घटनाओं का डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा है. प्राथमिकी का ब्योरा लोड हो रहा है.
– अमित राज –