10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत युवक छह घंटे में बरामद

लोहरदगा़ : पुलिस की तत्परता के कारण अपहृत युवक को पुलिस ने अपहरण के छह घंटे बाद बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि कैरो निवासी गंगा प्रसाद साहू के 23 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गुप्ता को अपराधकर्मियों ने फिरौती के लिए बहला फुसला कर कैरो […]

लोहरदगा़ : पुलिस की तत्परता के कारण अपहृत युवक को पुलिस ने अपहरण के छह घंटे बाद बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि कैरो निवासी गंगा प्रसाद साहू के 23 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गुप्ता को अपराधकर्मियों ने फिरौती के लिए बहला फुसला कर कैरो से अपहरण कर लिया था. अपहरण की सूचना एसपी कार्तिक एस को लगभग 11 बजे रात को मिली.
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने अपह्त युवक के परिजनों से अाठ लाख रुपये की फिरौती युवक के मोबाइल पर मांगी. पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर छापामारी चलाया. गठित टीम में एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, कुडू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, कैरो थाना प्रभारी आरके उपाध्याय एवं सशस्त्र बल को लगाया गया.
पुलिस ने अपहरण करने वाले हुरहद निवासी नासिर अंसारी एवं मकांदू निवासी चरकू को ट्रेस कर छापामारी चलाया. अपहरण कर्ताओं ने रोहित कुमार गुप्ता को गुमला थाना क्षेत्र के टोटो इलाके में छिपा कर रखा था, जिसे छापामारी दल द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. चूंकि अपराधकर्मी अपह्त युवक से परिचित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें