सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड की कुल आबादी 69,666 है. क्षेत्र में पेयजल समस्या विकराल रूप ले रखा है. लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है. हालांकि सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए व्यवस्था की गयी है. किंतु स्थल में इसका सदुपयोग नहीं होने के कारण लोग पानी के लिए परेशान हैं.
सेन्हा प्रखंड में कुल सिंचाई कूप 1438 स्वीकृत किये गये हैं. जिसमें मात्र 980 कूप पूर्ण हो सका है. बाकी अधूरा पड़ा हुआ है. जल संरक्षण एवं संवर्धन के अंतर्गत तालाब एवं कच्च बांध बनाने के लिए 372 कार्यो को स्वीकृति मिली. जिसमें मात्र 150 पूर्ण हो सका है. किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के लिए 189 सिंचाई नाले की स्वीकृति मिली है.
जिसमें मात्र 50 पूर्ण तथा बाकी अपूर्ण है. ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए प्रखंड क्षेत्र में मीनी वाटर सप्लाई बनाया गया. जो आज भी पूर्ण नहीं हुआ है. सिर्फ चौकनी, चंदकोपा, भंडगांव, अरू में मीनी वाटर सप्लाई काम कर रहा है. बाकी जगहों पारही बिसाहाटोली, एकागुडड़ी, झखरा, बूटी, महादेव टोली में कार्य चल रहा है.
सभी योजनाओं की प्राक्कलित राशि 6 से 9 लाख रुपये के बीच है. प्रखंड क्षेत्र में 1212 चापाकल बनाये गये हैं. जिसमें 113 विशेष मरम्मति के लिए बंद हैं. 76 चापाकल पाइप के कारण बंद पड़ा है. प्रखंड क्षेत्र में 3 स्थानों पर बोरिंग कराया गया, जिसमें दो अच्छी स्थिति में है. बोरिंग में तीन मोटर में से एक मोटर भी खराब है.