अपहरण का एक आरोपी गिरफ्तार

घटना. 14 जुलाई को दवा िदलाने के बहाने व्यवसायी पुत्र को ले गये थे लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र के व्यवसायी पुत्र रोहित कुमार गुप्ता के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 8:05 AM
घटना. 14 जुलाई को दवा िदलाने के बहाने व्यवसायी पुत्र को ले गये थे
लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र के व्यवसायी पुत्र रोहित कुमार गुप्ता के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि व्यवसायी रोहित का अपहरण 14 जुलाई को किया गया था.
इस मामले में कैरो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले में एक आरोपी आनंद किशोर महतो (पिता जोधन महतो, ग्राम मकांदू थाना कुडू) को 21 जुलाई की सुबह मकांदू स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
उसके पास से एसबीआइ बरवाटोली शाखा का एक चेकबुक व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि आनंद किशोर महतो ने अपना अपराध स्वीकार किया है. एसपी के अनुसार, आनंद अपने साथी नासिर अंसारी (पिता शरीफ अंसारी, ग्राम हुरहद, थाना कुडू जिला लोहरदगा) के साथ मिल कर 14 जुलाई 2016 को चंदन वस्त्रालय कैरो से रोहित कुमार गुप्ता को दवा दिलाने के नाम पर बाइक पर बैठा कर घाघरा पोड़िया पहाड़ ले गया. वहां इनके और दो साथी जो गोया गांव थाना घाघरा के हैं, वे आ गये. चारो ने मिल कर रोहित कुमार के हाथ-पैर बांध दिये.
रात को गोया गांव के एक जर्जर स्कूल भवन में उन्हें ले गये. वहीं से रोहित कुमार के फोन से उसके पिता गंगा प्रसाद को फोन पर आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी. मामले की जानकारी मिलने पर 15 जुलाई की सुबह करीब पांच बजे पुलिस पहुंची, तो वे लोग रोहित को छोड़ कर भाग गये. रोहित कुमार को पुलिस बरामद कर अपने साथ ले आयी.

Next Article

Exit mobile version