अनिल उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 27 से
मौके पर मौजूद लोग. लोहरदगा़ : समाहरणालय मैदान में बिरसा मुंडा विकास केंद्र के तत्वावधान में आयोजित होनेवाली अनिल उरांव मेमोरियल नॉक ऑउट फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर बैठक बुलायी गयी. कहा गया कि टूर्नामेंट 27 जुलाई से शुरू होगी. पहले मैच में रांची के जूनियर स्टाॅर एवं रैंबो क्लब कुंदगड़ी के बीच मुकाबला […]
मौके पर मौजूद लोग.
लोहरदगा़ : समाहरणालय मैदान में बिरसा मुंडा विकास केंद्र के तत्वावधान में आयोजित होनेवाली अनिल उरांव मेमोरियल नॉक ऑउट फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर बैठक बुलायी गयी.
कहा गया कि टूर्नामेंट 27 जुलाई से शुरू होगी. पहले मैच में रांची के जूनियर स्टाॅर एवं रैंबो क्लब कुंदगड़ी के बीच मुकाबला होगा. सात अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में रांची की नौ, गुमला की दो और लोहरदगा की पांच टीमें भाग लेंगी. मौके पर ठाकुर दास हेंब्रम, शंकर उरांव, धर्मेंद्र भगत, विमल कांत सिंह, सोमा उरांव, अभिषेक मिश्र, पंकज राज टोप्पो, सत्येंद्र भगत, हुसैनी लोहार, अजय तिर्की, रौशन मुंडा, बिरिया उरांव व संदीप सहित अन्य मौजूद थे.