लोहरदगा : बाजार समिति परिसर में वन विभाग के तत्वावधान में 28 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी वन प्रमंडल पदाधिकारी एसआर नटेश ने दी. उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को लोहरदगा में रन फॉर टाइगर का आयोजन किया गया है. बाघों के संरक्षण के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
वन विभाग परिसर से रन फॉर टाइगर में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग पर्यावरण प्रेमी, प्रशासनिक अधिकारी सहित आम जनता की भागीदारी होगी. रन फॉर टाइगर वन विभाग कार्यालय से चल कर महिला कॉलेज पहुंचेगा. श्री नटेश ने बताया कि लोहरदगा जिला में भी बाघ हैं. उन्होंने बताया कि पाखर इलाके में बाघों का बसेरा है. उन्हें संरक्षित करने का प्रयास भी वन विभाग ने शुरू कर दिया है. जिले में बाघ होने की जानकारी वन विभाग को मिली है. इस दिशा में काम भी किया जा रहा है.