योजनाओं का लाभ उठायें

जोरी में जनता दरबार, अफसर बोले साक्षरता एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी समस्याअों के 100 आवेदन आये लोहरदगा : सदर प्रखंड के जोरी गांव में जिला प्रशासन के तत्वावधान में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. लोगों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याअों को रखा. उन्होंने कई समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 12:54 AM
जोरी में जनता दरबार, अफसर बोले
साक्षरता एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी
समस्याअों के 100 आवेदन आये
लोहरदगा : सदर प्रखंड के जोरी गांव में जिला प्रशासन के तत्वावधान में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. लोगों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याअों को रखा. उन्होंने कई समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी अनुराग तिवारी, बीडीओ गौतम कुमार भगत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
जनता दरबार में नवा बिहान जिला साक्षरता समिति, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों ने स्टॉल लगा कर साक्षरता एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी. शिविर लगा कर मरीजों का इलाज भी किया गया. जनता दरबार में 100 आवेदन अधिकारियों को दिये गये.
इसमें इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, सड़क निर्माण सहित अन्य आवेदन शामिल थे. अधिकारियों ने जनता से सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया. अधिकारियों ने कहा कि सरकार की बहुत-सी योजनाएं हैं. जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. मौके पर पंचायती राज प्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version