किस्को प्रखंड में मलेरिया बेकाबू

29 जुलाई को दो लोगों की माैत मलेरिया से हो गयी थी किस्को-लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. मलेरिया की चपेट में बड़ी संख्या में लोग घिरे हैं. कई लोगों की मौत भी मलेरिया से हो गयी है. किस्को प्रखंड क्षेत्र के देवदरिया निवासी लाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 9:33 AM
29 जुलाई को दो लोगों की माैत मलेरिया से हो गयी थी
किस्को-लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. मलेरिया की चपेट में बड़ी संख्या में लोग घिरे हैं. कई लोगों की मौत भी मलेरिया से हो गयी है. किस्को प्रखंड क्षेत्र के देवदरिया निवासी लाला गंझू एवं अलैन देवी की मौत 29 जुलाई को मलेरिया से हो गयी. पांच अगस्त को खरकी पंचायत के कसियाडीह निवासी दीपक कुमार एवं रिया कुमारी की मौत मलेरिया से हो गयी. बताया जाता है कि पूरा प्रखंड क्षेत्र मलेरिया की चपेट में आ गया है.
हर परिवार में मलेरिया से लोग पीड़ित हैं. मलेरिया से लाल गंझू की मौत की खबर छपने के बाद 25 जुलाई से मलेरिया जागरूकता तथा बचाव कैंप लगाया गया है, लेकिन अब तक मलेरिया पर काबू नहीं पाया जा सकता है. छह अगस्त को डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के दौरा के बाद लोगों में जागरूकता आयी है. डीसी के निर्देशानुसार अस्पताल परिसर में पानी नहीं जमने दिया जा रहा है. लोग अपने घरों के पास भी पानी निकासी की व्यवस्था में जुट गये हैं. इधर, डीसी के निर्देश के बाद क्षेत्र में लगातार डॉक्टरों की टीम घूम रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार बेहरा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. पर्याप्त चिकित्सक एवं कर्मी के नहीं होने से मेडीकल टीम को भी इलाज में परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version