उत्क्रमित उवि विटपी को खिताब
लोहरदगा : पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं जिला परिषद लोहरदगा के तत्वावधान में प्रखंड एवं जिला स्तरीय जूनियर एवं सब जूनियर नेहरू हॉकी कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला स्तर के फाइनल में भंडरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय विटपी की टीम विजयी रही. उसने माराडीह को 2-0 से पराजित […]
लोहरदगा : पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं जिला परिषद लोहरदगा के तत्वावधान में प्रखंड एवं जिला स्तरीय जूनियर एवं सब जूनियर नेहरू हॉकी कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला स्तर के फाइनल में भंडरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय विटपी की टीम विजयी रही. उसने माराडीह को 2-0 से पराजित किया. मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया.
संचालन लखन राम, निरंजन एक्का व छोटेलाल यादव ने किया. मौके पर लुथरन उविकी प्रधानाध्यापिका उषा सालेन मिंज, अंजलुस तिर्की, राम सुभग राय, अली अहमद, दसई उरांव, बिंदेश्वर उरांव, अजीत भगत, चिरस टोप्पो, नीरो देवी, अजय रविदास, किशोर कुमार वर्मा, राम स्वरूप प्रसाद, मोहन उरांव, नंदू महली, लालमुनी देवी, छोटेलाल यादव, सहदेव उरांव आदि मौजूद थे.