बीइइओ ने विद्यालयों का निरीक्षण किया
भंडरा/लोहरदगा : बीइइओ सुरेश चौधरी ने भंडरा प्रखंड के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में के क्रम में नगजुआ छोटकी टोली, अभियान विद्यालय में सचिव साधो उरांव द्वारा वित्तीय घपला का मामला पकड़ा गया. बीइइओ ने बताया कि विद्यालय कोष की राशि सचिव साधो उरांव द्वारा बैंक से निकाल कर निजी उपयोग कर लिया […]
भंडरा/लोहरदगा : बीइइओ सुरेश चौधरी ने भंडरा प्रखंड के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में के क्रम में नगजुआ छोटकी टोली, अभियान विद्यालय में सचिव साधो उरांव द्वारा वित्तीय घपला का मामला पकड़ा गया. बीइइओ ने बताया कि विद्यालय कोष की राशि सचिव साधो उरांव द्वारा बैंक से निकाल कर निजी उपयोग कर लिया गया है. विद्यालय विकास मद 2009 की राशि निकासी के बाद विद्यालय में कोई भी काम नहीं किया गया.
दूसरी सूचना जिला प्रशासन को देते हुए साधो उरांव पर कार्रवाई करने एवं उसकी सेवा समाप्त करने की अनुशंसा की गयी है. मध्य विद्यालय गजनी, महुवरी, चाल्हो, नगजुआ का भी निरीक्षण किया गया. सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया गया. मध्याह्न् भोजन का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता में भी सुधार का निर्देश दिया गया.